मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार आज अपना चौथा पूर्ण बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्तावों व विनियोग विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। वित्त मंत्री ने 5 लाख 12 हजार करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि 2020-21 का बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है
किस मद में कितना बजट
- मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना कल्याण बीमा के नाम से नई योजना 500 करोड़ आवंटित
- त्वरित आर्थिक विकास योजना के किये एक हजार करोड़
- 10967 करोड़ रुपये की नई योजनाएं यूपी के बजट में
- जीएसटी और वैट से 91568 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान
- आबकारी से 37500, स्टांप एवं पंजीयन से 23197 और वाहन कर से 8650 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का लक्ष्य
- ओडीओपी को 250 करोड़ रुपये
- आगरा मेट्रो को 286 करोड़ रुपये, गोरखपुर व अन्य शहरों के मेट्रो परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपये व कानपुर मेट्रो को 358 करोड़ रुपये
- दिल्ली से मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के लिए 900 करोड़ रुपये
- गांवों में जल जीवन मिशन को 3000 करोड़ रुपये
- केजीएमयू को 919 करोड़ रुपये
- अटल आवासीय विद्यालय के लिए 270 करोड़ रुपये
- मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के लिए 100 करोड़ रुपये। इसके तहत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान 2500का स्टाइपेंड
- युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए युवा हब योजना
- गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 2000 करोड़ रुपये
- जेवर एयरपोर्ट को 2000 करोड़ रुपये तो अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ रुपये
- वाराणसी। सांस्कृतिक केंद्र के लिए 180 करोड़, काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण के लिए 200 करोड़, वैदिक विज्ञान केंद्र के लिए 18 करोड़
- गोरखपुर। रामगढ़ ताल वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़
- अयोध्या में पर्यटन और संस्कृति की योजनाओं 95 करोड़
- कन्या सुमंगला योजना के लिए 1200 करोड़
- पीडब्लूडी। पूर्वांचल निधि में 300 और बुंदेलखंड निधि में 210 करोड़
- दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के लिए 900 करोड़
- कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़
- आगरा मेट्रो के लिए 286 करोड़
- गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं इनके लिए 200 करोड़
- ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रमों के लिए 3000 करोड़
- बुंदेलखंड विंध्य के गुडवत्ता प्रभावित गांवों में पाइप पेयजल योजना के लिए 3300 करोड़